रिटेल सेक्टर दे रहा हैं आपको नौकरी के ढेरों अवसर, ऐसे पायें ये नौकरियां

0
1659
retail sector is giving plenty of jobs

अच्छी नौकरी पाना हर किसी का ख्वाब होता हैं. भारत में तेजी से पांव पसार रहा रिटेल सेक्टर नौकरी के ढेरों अवसर आपको दे रहा हैं. ऐसा अनुमान है कि साल 2022 तक इंडियन रिटेल इंडस्ट्री 17.4 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी. भारत के ही मल्टी स्टोर्स के अलावा बाहर के देशों की कंपनियां भी भारत आकर अपने रिटेल स्टोर खोलना चाह रही हैं. आप थोड़ी से मेहनत करें तो इस क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं.

retail sector is giving plenty of jobs

कौन से स्किल्स की हैं जरूरत

रिटेल सेक्टर मे शौपिंग माल्स और रिटेल स्टोर्स आते हैं. यानि यहाँ आपको ग्राहकों से डायरेक्ट डील करना पड़ता हैं. इसके लिए आपके कुछ स्किल्स का होना बहुत जरूरी हैं.

  • अन्दर धेर्य होना बहुत जरूरी हैं.
  • साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होना जरूरी हैं.
  • आपको कॉंफिडेंट दिखना होना भी जरूरी हैं. जिससे कस्टमर आप से बात करके बुरा न फील करें.
  • साथ ही आपमें प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होना भी आवश्यक हैं.

 कौन सा कोर्स कर सकते हैं आप

रिटेल सेक्टर में जॉब करने के लिए आप अगर रिटेल मैनेजमेंट से जुडी पढाई करेंगे तो आपकी नॉलेज तो बढ़ेगी ही साथ ही आपको नौकरी मिलने में आसानी रहेगी. ये कोर्स आपको रिटेल सेक्टर की बेसिक जानकारी के साथ आपको रिटेल सेक्टर से परिचित करते हैं. ये कोर्स इस प्रकार से हैं.

  • डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट : इस कोर्स की अवधि 1 साल हैं.
  • सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट : इस कोर्स को आप सिर्फ 6 हफ्ते में पूरा कर सकते हैं.
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट : ये कोर्स 6 महीने का हैं.
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट : इस कोर्स की अवधि 1 साल हैं.
  • इन सबके अलावा आप रिटेल मैनेजमेंट में MBA भी कर सकते हैं. इसमें आपके पाद दो तरह के आप्शन उपलब्ध है. आप पत्राचार के माध्यम से या रेगुलर कॉलेज से भी रिटेल की पढाई कर सकते हैं.

कहाँ मिल सकती हैं आपको जॉब व कितनी होगी सैलरी

रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आपको माल्स, सुपर मार्किट जैसी जगहों पर नौकरी मिल सकती हैं. बिग बाज़ार, विशाल, लाइफ स्टाइल ऐसी ही कुछ नाम हैं जो आपको इस फील्ड में जों ऑफर कर सकते हैं. आपको फ्रेशेर लेवल पर 12,000 से 15,000 तक की सैलरी मिल सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here