रईस फिल्म की प्रमोशन करने बिग बॉस पर जाएंगे शाहरुख़ खान

0
1180
Shah Rukh Khan will go to big boss to promote the film raees

शाहरुख़ खान और सलमान खान बॉलीवुड की दो ऐसी हस्तियाँ हैं जो जब कभी भी एक साथ स्क्रीन पर आ जाएँ,तो सिर्फ एंटरटेनमेंट,एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट ही होता है।क्या आप ऐसे पल का इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें शाहरुख खान और सलमान एक साथ स्क्रीन पर होंगे?क्या आप शाहरुख़ और सलमान को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं?तो हमारे लिए आपके पास एक बहुत ही बढ़िया खबर है।बहुत जल्द शाहरुख़ खान सलमान खान के शो बिग बॉस सीज़न 10 के सेट पर दिखने वाले हैं।जी हाँ शाहरुख़ रईस की प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं।

Shah Rukh Khan will go to big boss to promote the film raees

आपको बता दें कि 2015 दिसम्बर में भी शाहरुख़ खान सलमान खान के शो बिग बॉस पर गए थे।वह अपनी फिल्म दिलवाले को प्रमोट करने बिग बॉस के  घर में गए थे।पिछली बार जब शाहरुख़ और सलमान एक साथ बिग बॉस के शो पर दिखे तो बहुत ही ज़्यादा मनोरंजन हुआ था।उस एपिसोड की TRP ने बहुत से रिकॉर्ड भी तोड़े थे।दोनों के फैंस एक साथ दोनों को देखकर बहुत ही ज़्यादा खुश थे।

अभी नए साल के अवसर पर भी दोनों एक साथ स्टार प्लस चैनल पर दिखे थे।दोनों सुपरस्टार स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में एक साथ स्टेज पर नज़र आए थे और दोनों ने  करके लोगों का बहुत ही ज़्यादा मनोरंजन किया था।अब फैंस को दोनों को एक साथ देखने का बेताबी से इंतज़ार है।

शाहरुख़ अपनी आने वाली फिल्म रईस की प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में जाएंगे।बढ़िया बात यह भी है कि जब शाहरुख़ खान घर के अंदर जाएंगे तो घर में मौजूद सदस्य उन्हें देखकर पूरी तरह से हैरान रह जायेंगे।शाहरुख़ को देखकर घर वालों का रिएक्शन देखने लायक होगा।

इस एपिसोड का पूरे देश को बेताबी के साथ इंतज़ार है और अवश्य ही पिछली बार की तरह TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here