हर एक्टर का किसी भी फिल्म को करने से पहले सबसे मुख्य कार्य होता है खुद को फिट बनाकर उस फिल्म को करने लायक बनना।आपने अक्सर ऐसा देखा को कि बहुत से एक्टर एक फिल्म को करने से पहले कई किलो वजन घटाते या बढ़ाते हैं।इस कार्य को करने में कड़ी मेहनत लगती है।आज इस लेख में हम आपको शाहिद कपूर के बारे में बताएंगे जो अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती के लिए दिन रात एक करके खूब मेहनत कर रहें हैं।
संजय लीला भंसाली की डायरेक्शन में बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी पद्मावती के लिए बॉलीवुड स्टार दिन रात कड़ी मेहनत कर रहें हैं।बॉलीवुड में आने वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर एक राजा का किरदार निभाएंगे जिनका नाम राजा रतन रावल सिंह था।शाहिद कपूर चाहते हैं कि वह इस रोल को सही और असल तरीके से करें।इस फिल्म में खुद को फिट करने के लिए एक पर्सनल ट्रेनर भी रखा है जिससे शाहिद अपनी कमियों पर गौर कर सकते हैं।इस फिल्म में शाहिद कपूर घुड़सवारी के साथ-साथ तलवारबाज़ी करते नज़र आएंगे जिसकी ट्रेनिंग भी शाहिद ने शुरू कर दी है और वह घुड़सवारी और तलवारबाज़ी सीखने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट बॉलीवुड की सबसे मशहुर अभिनेत्री दीपिका पदुकोने होंगी।दीपिका पदुकोने पहले भी संजय लीला भंसाली के साथ बाजीराव मस्तानी में काम कर चुकीं हैं।इस फिल्म में दीपिका पद्मावती और शाहिद की पत्नी का किरदार निभाते नज़र आएँगी।दीपिका ने इस फिल्म के लिए राजस्थान में शूटिंग भी स्टार्ट कर दी है।
इस फिल्म से सम्बंदित एक और बात यह है कि इस फिल्म में शाहिद और दीपिका के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह भी नज़र आएंगे।रणवीर इस फिल्म में अलओदीन खिलाजी का रोल निभाते नज़र आएंगे।सारे फंस को बॉलीवुड में आने वाली संजय लाल भंसाली की इस फ़िल्म का और इससे सम्बंदित जानकारी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।