शारुख नहीं चाहते की एक साथ रिलीज हो काबिल और रईस

0
1204
Shahrukh does not want kabil and raees release on same date

शाहरुख़ खान जो की किंग ऑफ़ बॉलीवुड कहे जाते हैं इस समय थोडा सा डर रहे हैं क्योकि उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्म “ रईस ” सुपर स्टार ऋतिक रोशन की फिल “ काबिल ” से टकराने वाली हैं | हालाकि शाहरुख़ ये जानते हैं की दो सुपर स्टार्स की फिल्म एक साथ रिलीज होने से दोनों को नुकसान होता हैं |

पिछले साल ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव-मस्तानी’ के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने के बाद अब शाहरुख खान इस स्थिती से बचना चाहते हैं | सोमवार रात को शाहरुख़ और फिल्ममेकर रितेश सिधवानी ने राकेश रोशन से मुलाकात की | तीनों ने रईस और रितिक रोशन ‘काबिल’ के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने की बात की |

 Shahrukh does not want kabil and raees release on same date

अभी तक ये दोनों ही फिल्में रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज होने वाली है | एक सूत्र के मुताबिक, ‘मीटिंग कुछ घंटों के लिए चली और आधी रात को खत्म हुई | हालांकि अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों में से एक मूवी की रिलीज डेट बदली जाएगी |

क्या कहा राकेश रोशन ने –

मैं और शाहरुख़ अच्छे दोस्त हैं |  हम बहुत दिनों से नहीं मिले थे | हमने अपनी मूवीज के बारे में बात नहीं की |’अपनी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में पूछे जाने पर राकेश रेशन का कहना था, ‘मेरी फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड पर ही रिलीज होगी अभी फरहान अख्तर शहर में नहीं हैं उनके आने के बाद हम देखेंगे |’

जाहिर हैं की शाहरुख़ खान के साथ अक्सर ये होता हैं की उनकी फिल्म किसी ना किसी और सुपर स्टार के साथ फस जाती हैं | ऐसा उनके साथ जब तक हैं जान और दिलवाले में हो चुका हैं जिसके लिए उनकी दिलवाले कुछ खास बिजनस नहीं कर पाई | जाहिर हैं की काबिल और रईस दोनों बहुत बड़ी फ़िल्में हैं और शाहरुख़ और ऋतिक के फैन्स इनका बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और ऐसे में देखना होगा की आखिर कौन बॉक्स ऑफिस का किंग बनता हैं और किसका कलेक्शन सबसे ज्यादा होता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here