आईपीएल के दसवे संकरण के दुसरे मैच में पुणे ने मुंबई की साथ विकेट से हरा दिया और जीत के हीरो रहे पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ | इस मैच के हीरो रहे कप्तान स्टीव स्मिथ (84*) और स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (60) जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मिथ ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले मुंबई इंडियन्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए थे।
पुणे ने टास जीत ली गेंदबाजी
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम पुणे के घातक बॉलर इमरान ताहिर के झटकों को झेल नहीं पायी। ताहिर ने रोहित शर्मा को 3 पर, जोस बटलर ने 38 पर और पार्थिव पटेल को 19 रनों पर पवेलियन भेजा |
मुंबई की बैटिंग
मुंबई की टीम ने सधी हुई बैटिंग की और अंतिम ओवरों में केरन पोलार्ड (27) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 35) की तूफानी पारियों की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ गुरुवार को 185 रनों का लक्ष्य दिया था।
पुणे का जवाब
इसके जवाब में पुणे ने तीन विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन शुरुआती तीन गेंद में सिर्फ तीन रन बने। अब तीन गेंद में 10 रन चाहिए थे और मैच रोमांचक मोड़ ले चुका था। लेकिन स्मिथ ने यहां लगातार दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को शानदार अंदाज में जीत दिलाई और साबित किया कि वो एक स्टार खिलाड़ी हैं।
मैच में रहाने ने अपना दम दिखाते हुए शानदार 60 रनों की पारी खेली और दुसरे विकेट के लिए स्मिथ और रहांने ने 58 रनों की साझेदारी की |
आज का मैच
आज का मैच गुजरात लायंस और दो बार चैंपियन रह चुकी कलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच होगा जिसका सीधा प्रसारण शाम आठ बजे से सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पे होगा |