अगर आप कैश के लोए बैंक के सामने लाइनों में खड़े खड़े परेशान हो चुके हैं तो आपकी मदद के लिए अब snap deal cash@home सर्विस ले लेकर आया हैं.
आप माने या ना माने लेकिन हमारा देश तो बदल रहा हैं. कुछ ही साल पहले तक ऑनलाइन शौपिंग को कम ही लोग पसंद करते थे. आज ये दी ई-कॉमर्स कंपनिया शहरों, या कस्बों के साथ साथ गाँव में भी सामान पहुचाने का काम करती हैं. स्नेप डील (snapdeal) जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी हैं. आप बाकी सामानों की तरह ही काश ही आर्डर कर सहते हैं जिसकी डिलीवरी आपके घर पर हो जायेगी.
ऐसे उठा सकते है इस सुविधा का लाभ
- अभी ये सुविधा अभी गुरुग्राम और बेंगलूर में ही उपलब्ध हैं.
- इस सर्विस का लाभ आप अपने फ़ोन पर snap deal की एप्प इनस्टॉल करके उठा सकते हैं.
- घर पर पैसे मंगाने के लिए आपको 1 रुपए का शुल्क देना होगा.
- अभी इस सुविधा से आप 2000 रुपए ही नकद में प्राप्त कर सकते हैं.
- आप दिन में केवल एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- आपके इलाके में कैश उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी भी आपको एप्प से मिल सकती हैं.
- आपके एरिया में कैश उपलब्ध होने की स्थिति आपको sms द्वारा या पुश नोटिफिकेशन द्वारा सूचित किया जाएगा.
ज आप अपने फ़ोन पर snap deal की एप्प से कैश ओन डिलीवरी सुविधा ला लाभ उठायेंगे तो आपके घर डिलीवरी बॉय POS मशीन के साथ आपके घर आएगा. जिसमें आप कार्ड स्वाइप कर कैश ले सकते हैं. आप सिर्फ 2000 के कैश के लिए आर्डर कर सकते हैं. कैश के लिए कोई और प्रोडक्ट ऑर्डर करने की जरूरत भी नहीं है।
Snapdeal के अतिरिक्त नोएडा की कंपनी टेलमिल भी आपको 1000 तक की नकद राशि उपलब्ध करा सकती हैं. यस बैंक ने भी ऐसी ही सुविधा मोबाइल एटीएम के रूप में शुरू की हैं जिसमें ओला भी साझेदार थी.