राष्ट्रगान को लेकर सोनू निगम का दिया ये बयान खड़ा कर सकता हैं नया विवाद

0
1347
sonu nigam national anthem controvercy

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम अभी हाल ही में अजान विवाद से बाहर आये थे की उन्होंने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान को लेकर एक और बयां दे दिया | सोनू निगम ने कहा है कि वो हर देश के गान का सम्मान करते हैं। लेकिन उनका मानना है कि सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट इसके लिए उचित जगह नहीं है इसलिए उनके ख्याल से राष्ट्रगान को सिनेमा हॉल में नहीं बजाना चाहिए। लोकप्रिय गायक ने कहा कि  मैं किसी धर्म, देश पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, ये देश के सम्मान की बात है और मैं हर देश का सम्मान करता हूं |

sonu nigam national anthem controvercy

पकिस्तान के राष्ट्रगान पे खड़ा हो जाउगा –

अगर कहीं  पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है, जिस पर सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं और मैं भी वहां हूं तो मैं भी उस देश के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा। गायक ने ये बात सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के संबंध में चल रही चर्चा में कही।

सोनू निगम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि राष्ट्रगान यहां (सिनेमा हाल) बजाना चाहिए, तो कुछ लोग कहते हैं कि वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। राष्ट्रगान एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा विचार है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाया जाना चाहिए। ऐसी जगहों में सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों समेत सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था।

इससे पहले दिया था आजन पर बयान

सोनू निगम ने अजान को लेकर कहा था की यह क्या गुंडागर्दी हैं की सुबह 4 बजे आजन की आवाज मेरे घर तक आये | इसको चलते बहुत हंगामा हुआ था और उन्होएँ अपने सर तक मुद्वा लिया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here