सपा और कांग्रेस में गठबंधन होने के बाद अब समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की हैं. आज इस तीसरी लिस्ट का एलान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया. इस लिस्ट में सबसे मुख्य नाम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव का हैं. अपर्णा यादव को सपा ने लखनऊ केंट से चुनाव लड़ने का टिकट दिया हैं. यहाँ अपर्णा यादव का मुकाबला बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से होगा. रीता बहुगुणा जोशी पहले कांग्रेस की नेता थी लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दमन थाम लिया था.
सपा की उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बाद कुछ संशोधन भी हुए हैं. 30 प्रत्याशियों के नाम में बदलाव आये हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद सपा यूपी विधानसभा में कांग्रेस 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने भी जारी की उम्मीदवारों की दुसरी लिस्ट
कल रविवार के दिन बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. हालाँकि भाजपा के अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि परिवार के लोगों के लिए टिकट न मनगा जाए लेकिन ऐसा होता नहीं प्रतीत हो रहा. बीजेपी की दुसरी लिस्ट में सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को कैराना से प्रत्याशी घोषित किया गया. इस लिस्ट में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा व लालजी टंडन के बेटे व मौजूदा विधायक गोपाल टंडन का नाम भी शामिल हैं. बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक शरण को भी टिकट मिला है. परिवार के नाम पर टिकट देने के आरोप का भाजपा की तरफ से यह कहकर बचाव किया गया कि नेता पुत्र या पुत्री होने के कारण भाजपा नेता किसी की क्षमता को कम नहीं आंक सकते.
भाजपा की लिस्ट में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं हैं. इस बाबत सवाल पूछने पर क्षण प्रसाद मौर्य यह कह कर ताल गये कि किसी योग्य उम्मीदवार के न होने पर इस सम्प्रदाय से कोई नाम बीजेपी के पास नहीं हैं.
कांग्रेस सपा 2019 की तैयारी में
आज समाजवादी पार्टी के बाकी उम्मीदवारों की घोषणा करते समय सपा के प्रमुख प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस व सपा का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनावों में भी रहेगा और उन चुनावों में दोनो दल साथ में ही चुनाव लड़ेंगे.