श्रीदेवी की बेटी जान्हवी का ये इमोशनल खत पढ़कर आप भी रो पड़ेगे

0
1850
Sridevi's daughter Janhavi emotional letter

बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का दुखद निधन हुआ और इससे सबसे अधिक सदमे में है उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर | जान्हवी इसी साल अपनी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी और वो चाहती थी की उनकी माँ ये पल देखे | अपने इस दुःख को जाहिर करने के लिए श्रीद्वी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने इन्स्टाग्राम पर एक लैटर पोस्ट किया है जो पोस्ट होते ही वायरल गया और उसको पढने के बाद हर कोई रोने लगा |

Sridevi's daughter Janhavi emotional letter

जाहन्वी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने खत में लिखा है कि मेरी मां, दुनिया की बेस्ट मां थीं, वो केवल एक सुंदर अभिनेत्री नहीं, बल्कि प्यारी पत्नी और लविंग-केयरिंग मदर थीं, वो हमारी दोस्त थीं, हमारी मार्गदर्शक थी और मेरे पापा के लिए सब कुछ थीं। इसलिए मैंने और खुशी ने अगर आज अपनी मां खोई है तो मेरे पापा ने अपनी पूरी जान खो दी है। श्रीदेवी को लोग अलग-अलग रूपों में याद कर रहे हैं, वो भले ही नामचीन अभिनेत्री रही हों लेकिन जिद, अभिमान और घमंड से वो कोसों दूर थीं। नकी दुनिया उनके पति और बच्चे थे, मेरे पापा की तो वो जिंदगी थी इसलिए आज वो नहीं है तो हम कह सकते हैं कि पापा ने अपनी लाइफ खो दी है। मेरे दोस्त अक्सर मुझे मेरी लाइफ के लिए कहते थे कि तुम बहुत लकी हो, क्योंकि तुम्हारे पास एक केयरिंग मदर हैं, तो हां मैं लकी थी, ये मैं कह सकती हूं। मां आज आप नहीं है लेकिन मेरे, खुशी और पापा के अंदर आप ही मौजूद हो, मैं कोशिश करूंगी कि आप को कभी दुखी होने का मौका ना दूं। इसी के साथ ही जाह्नवी ने लोगों से कहा है कि वो अपने मां-पापा को हमेशा खुश रखें, मां-पापा की खुशी हमेशा बच्चों की खुशी में शामिल होती है, इसलिए जितना हो सके आप सभी लोग अपने पैरेंट्स का ख्याल रखें, प्यार करें और कभी भी उन्हें दुखी होने का मौका ना दें और ना ही उन्हें अपमानित करें।

Sridevi's daughter Janhavi emotional letter

अंतिम पीएलओ में साथ नहीं थी जान्हवी –

बता दें कि श्रीदेवी दुबई के एक होटल में नियंत्रण खो देने से पानी से भरे बाथटब में गिर गईं। डूबने से उनकी मौत हो गई थी। श्रीदेवी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत दुबई आई हुई थीं. इस समारोह में उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी उनके साथ दुबई में थे लेकिन जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के चलते इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं। गौरतलब है कि 7 मार्च को जाह्नवी का जन्मदिन है, बर्थडे पर अक्सर उनकी बचपन की क्यूट तस्वीरें पोस्ट कर श्रीदेवी उन्हें जन्मदिन की बधाई देती थीं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here