ssc paper लीक स्कैम: अपनी मांग पर अड़े छात्र, की सीबीआई जांच कराने की मांग

0
1339
ssc paper leak scam

देश की एक ऐसी परीक्षा जिसमे हर साल लाखो बेरोजगार नौजवान अपना भाग्य आजमाने बैठते है और एक अच्छे पोस्ट के लिए बेहतर से बेहतर तैयारी करके परीक्षा देने की कोशिश करते है | लेकिन इन नौजवानों की उम्मीदों में पानी फिरता नजर आने लगा है क्योकि इनका कहना है की ssc का पेपर लीक हुआ है और इसकी जांच कराई जानी चाहिए |

ssc paper leak scam

पिछले दो दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। बुधवार को छात्र संसद मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्‍हें नहीं आगे नहीं जाने दिया। छात्रों का आरोप है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2की परीक्षा के प्रश्‍न पत्र और उत्‍तरकुंजी लीक हो गई थी। लीक होने के बाद से छात्र सड़कों पर उतरे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि एसएससी परीक्षा में घोटाला किया जा रहा है। बता दें, कुछ समय परीक्षा में धांधली से जुड़ा एक स्क्रीन शॉट वायरल हो गया था, जिसके बाद से छात्र विरोध कर रहे हैं। विरोध करने के लिए छात्र एसएससी के लोधी रोड स्थित दफ्तर पहुंचने लगे। छात्रों का कहना है कि घोटाले की निष्पक्ष तरीके से सीबीआई से जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। छात्रों ने कहा कि छात्रों को उनकी योग्यता के बल पर नौकरी मिले न कि पैसों के बल पर। छात्रों ने बुधवार को एसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि वो कई महीनों लगातार मेहनत कर रहे हैं और मेहनत करने के बाद उन्होंने यह परीक्षा दी है। ऐसे में पेपर लीक कर धाधली करना ठीक नहीं है।

ssc paper leak scamबिक जाती है सीटे –

वही दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहने वाले कुछ छात्रो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की एसएससी के एग्जाम से पहले ही बड़े लोगो को पैसो में सीटें बाँट दी जाती है अभी सीटो का रेट फिक्स होता है | यानि की अगर आपको इंस्पेक्टर बनना है तो आप पचास लाख लाइए और इंस्पेक्टर बना दिया जाएगा | देशभर से छात्र इक्कठे होकर अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं आया है | आपको बता दे की ये पहली बार नहीं जब देश में किसी परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर जनता के कानो में पहुची हो बल्कि ऐसा सैकड़ो बार हो चुका है | व्यापम समेत ऐसे कई सारे घोटाले है जो देश की शिक्षा व्यवस्था पे सवाल उठाते है सरकार की लापरवाही को बेनकाब करते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here