गुजरात में राहुल गाँधी की गाडी में फेके गए पत्थर , कांग्रेस ने कहा बीजेपी ने करवाया हमला

0
1098
stones thrown on rahul gandhi's car in gujrat

गुजरात बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की गाडी में  कुछ लोगो ने पथराव किया जिसके बाद कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बीजेपी को इस हमले का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं | बताया जा रहा हैं की ये हमला बनासकाठा में हुआ हैं और इसमें राहुल की को चोट नहीं आई हैं लेकिन उनकी गाडी के शीशे फूट गए | इसके अलावा राहुल गाँधी को काले झंडे भी दिखाएँ गएँ |

stones thrown on rahul gandhi's car in gujrat

बीजेपी ने करवाया हमला – कांग्रेस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर गुजरात में जिस तरह से पत्थर फेंके गए उस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसको लेकर ट्वीट किया है। सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी के कुछ गुंडों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला किया है। सुरजेवाला ने इसे घोर निंदनीय करार दिया है। गुजरात में बाढ़ की विभीषिका से अब तक 218 लोगों की मौत हुई है जिसमें से अकेले 61 मौतें बनासकांठा में हुई हैं

बाढ़ पीडितो से फिर भी मिले राहुल गाँधी

इस बीच राहुल गांधी ने बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों से मिले और उन्होंने कहा कि वो इस तरह के हमलों और काले झंडों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके दर्द को बांटने यहां आया हूं। बता दें कि गुजरात में बाढ़ से कई इलाके प्रभावित हैं। इनमें बनासकांठा भी शामिल है। यहां 61 लोगों की मौत बाढ़ से हुई है। बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जानने के लिए राहुल गांधी यहां पहुंचे जब उन पर हमला हुआ है।

वही बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की राहुल गाँधी केवल फोटोशूट के लिए वहां गए थे | गुजरात में बाढ़ आई हुई हैं लेकिन उनके विधायक बैंगलोर के रिसोर्ट में आराम का जीवन बिता रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here