इस शर्त पे शो में वापस आने को तैयार सुनील मशहूर गुलाटी

0
1429
Sunil alias Gulati ready to return to the shown with this condition

दी कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाकर सबके दिलो में राज करने वाले सुनी ग्रोवर आजकल शो में नजर नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह कपिल के साथ उनकी लड़ाई बताई जा रही हैं , लेकिन सुनील ने शो में वापस आने के लिए ये शर्त रखी हैं |

Sunil alias Gulati ready to return to the shown with this condition

क्या हैं सुनील की शर्त

सुनील उर्फ़ मशहूर गुलाटी ने शो पे आने के लिए जो शर्त रखी हैं वो ये हैं की उन्हें दुगनी फीस दी जाय , यानी की अभी तक जितना मिलता था उसके दुन्गने पैसे मिलने पर सुनील ने शो में वापस आने की हामी भर दी हैं | बताया जा रहा हैं की शो की घटती टीआरपी की वजह से कपिल शर्मा और चैनल ने उनकी ये मांग स्वीकार कर ली हैं | इसके बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर आने वाली 7 अप्रैल यानी इसी शुक्रवार को शो की शूटिंग करेंगे | जिसके बाद 8, 11 और 12 अप्रैल के शेड्यूल में भी सुनील और कपिल साथ-साथ मौजूद रहेंगे |

कॉन्ट्रैक्ट में बढे हुए हैं सुनील

सुनील ग्रोवर की शो से दूरी की बाबत सूत्रों की माने तो सुनील इन दिनों अपनी ऑफिशियल छुट्टियां मना रहे हैं | जबकि कुछ लोग तो यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि सुनील ने शो छोड़ दिया है | लेकिन, बताया जाता है कि सुनील की इस शो में वापसी की बड़ी उम्मीद की वजह है उनका 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होना | अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले में मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है |

क्यों मानी कपिल ने शर्त –

आखिर इतने बड़े झगड़े के बाद भी कपिल सुनील को वापस शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी कोई भी माग मानने को तैयार हैं जिसकी बड़ी वजह हैं शो की घटती टीआरपी | कपिल ने शो को मनोरंजक बनाने के लिए सारे जतन कर लिए यहाँ तक मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव , सुनील पाल और एहसान कुरेशी को भी शो में ला लिया लेकिन सुनील की कमी की वजह से कपिल को अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला जिसकी वजह से कपिल को सुनील की ये माग माननी पडी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here