इस दुनिया में आते ही बच्चा सोशल पर छाया हुआ है और वो बच्चा पटौदी खानदान का वारिश यानी सैफ और करीना का बच्चा है.२० दिसंबर की सुबह करीना ने अपने बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही देर बाद सैफ अली खान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बच्चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी बताया.लेकिन इसी नाम के वजह से वो बच्चा सुर्ख़ियों में है और ट्विटर पर तरह तरह के कमेंट आ रहे है.करीना सैफ की दूसरी बीबी है,इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी किया था और उनके दो बच्चे है.
लेकिन ऐसा क्या है इस नाम में जिसपे इतनी बड़ी बहस छिड़ी हुई है ?तो आपको हम बता दे की तैमूर लंग यानी तैमूर एक तुर्किश-मंगोल राजा था.तैमूर बड़ा ही क्रूर और खतरनाक राजा था और उसका उद्देश पूरी दुनिया जितना था.अपने इसी अभियान में उसने संन .१३९८ में भारत पर आक्रमण किया और लाखो लोगो को मौत के घाट उतारा.इतिहासकारो की माने तो उसकी सेना ने १७ मिलियन लोगो को मौत के घाट उतारा था और हज़ारो महिलाओं से बलात्कार किये थे.तैमूर एक लंगड़ा राजा था जिसकी पुष्टि उसके कब्र को खोलने से हुआ.
अब ऐसा नाम क्यों रखा है सैफ साहब ने ये तो बस खुदा जाने लेकिन सोशल मीडिया इस बात को लेके काफी गर्म है.लोगो के कमेंट इसी नाम के बारे में है चाहे वो सेलिब्रेटी हो या आम आदमी.खैर वो बच्चा आते ही करोड़ो का वारिश बन गया है और भोपाल में उनके पुस्तैनी हबेली को उसके नन्हे पैरों का इंतज़ार है.नाना रणधीर कपूर ने भी अपनी ख़ुशी का इज़हार ट्विटर के जरिये किया है.लेकिन अब देखने वाली बात होगी की क्या लोगो के इस नाराज़गी से उस बच्चे का नाम बदलता है या नही.
लेकिन हमारे तरफ से उस नन्ही सी जान को ढेर साड़ी शुभकामनाये और आशा है की ये प्यार का पैगाम दे पूरी दुनिया को और अपने इस नाम को खुद से जोड़ के एक नयी पहचान दे इस नाम को भी.