सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री मोदी के बगल में खड़े होते है: राहुल गाँधी

0
1093
The most corrupt Chief Minister stands next to Modi: Rahul Gandhi

आज कल कर्णाटक चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और बीजेपी कांग्रेस समेत बाकी की पार्टियाँ भी लगातार धुआंधार प्रचार करने में लगी हुई है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मैराथन रैलियों के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करने का कार्यक्रम है। कलगी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बसावना के विचारों का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।
The most corrupt Chief Minister stands next to Modi: Rahul Gandhi

सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री मोदी के बगल में- राहुल

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन वो जब कर्नाटक आए तो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री येदियुरप्पा उनकी बगल में खड़े नजर आते हैं। राहुल ने कहा कि रेड्डी ब्रदर्स ने 35 हजार करोड़ रुपया कर्नाटक से चोरी किया और बीजेपी उन्हें टिकट दे रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कलगी में कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि कर्नाटक को आरएसएस चलाये। आपकी जो भाषा, इतिहास, संस्कृति, खाना है, उसे बीजेपी-आरएसएस के लोग कुचलना चाहते हैं।

कई मामलो में और घेरा-

राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार पूरे देश में जितना पैसा दलितों और आदिवासियों को देती है उसका आधा पैसा कर्नाटक की सरकार अकेले दलितों और आदिवासियों को देती है। पूरे देश में भाजपा-आरएसएस के लोग दलितों को कुचल रहे हैं और मार रहे हैं, और जो व्यक्ति अंबेडकर जी की बात करते हैं उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता। राहुल ने कहा कि पूरे देश के बिजनेस बंद हो गये लेकिन अमित शाह का पुत्र 50 हजार को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में बदल देता है, नाक के सामने चोरी हो रही है लेकिन मोदी जी एक शब्द नहीं कहते। राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा किअगर दुनिया में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं तो हिंदुस्तान में पेट्रोल के दाम ऊपर क्यों जा रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं मोदी जी के ऑफिस गया और खुद उनसे किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब तक नहीं दिया। वहीं, जब मैंने सिद्धारमैया जी से पूछा तो उन्होंने 10 दिन के अंदर किसानों का 8 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया।’

काटे की है टक्कर-

जाहिर है की कर्णाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की साख दाँव में लगी हुई है| अमित शाह बीते कई महीनो से वही डेरा डाले हुए है तो राहुल गाँधी भी मंदिर मंदिर जाकर खुद को भक्त बताने में और अलग अलग वर्गों को खुश करने में लगे हुए है| राहुल गाँधी अकेले ही इस मैदान में दिख रहे है जबकि बीजेपी की तरफ से उनकी पूरी फ़ौज साथ में नजर आ रही है| हालाँकि अब देखना दिलचस्प होगा की जीत किसकी होती है क्योकि कही ना कही आंतरिक सर्वे से पता चला है की कांग्रेस को जीत मिल रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here