हॉलीवुड फिल्म ” एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर” ने अपने ओपनिंग के दिन से ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। दुनिया के कई देशों में एक साथ पर्दे पर रिलीज होने वाली यह फिल्म साल 2018 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को अभी साउथ कोरिया, ब्राजील , थाईलैंड , यूएस, हांगकांग , वियतनाम और भारत जैसे देशों में फिल्मी पर्दे पर उतारा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने लगभग 30 करोड रुपए की कमाई ओपनिंग के मौके पर ही कर ली है। इसी के साथ भारत में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी कर दिया है।
आंकड़ों के मुताबिक अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर इस साल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके साथ ही इस हॉलीवुड फिल्म ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। उन फिल्मों में से पद्मावत, बागी 2, रेड के साथ साथ सलमान की ट्यूबलाइट में शामिल है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल रिलीज हुई अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर वर्ष 2018 के टॉप फाइव फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में शामिल होने के साथ-साथ पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह फिल्म किसी तरह कमाई करती रही तो फिर आने वाले वक्त में यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने अपने पहले दिन लगभग 31.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वही बागी 2 की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ का कारोबार किया था। वही पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ पैडमैन 10.26 करोड़ और रेड फिल्म ने 10.04 करोड़ का कारोबार किया था। आपको बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं है जिसने की भारत में इतना ज्यादा कारोबार किया है। बल्कि इससे पहले भी कई सारी फिल्में भारत में रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा कमाई कर चुकी है। तो चलिए बताते हैं कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
बागी 2
हाल के दिनों में ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 बॉलीवुड पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25.14 करोड़ रुपए की कमाई की। अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के बाद भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली यह पहली फिल्म है।
पद्मावत
लोगों के बीच रिलीज के पहले से ही काफी ज्यादा विवादों में रहने वाली इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड रुपए का कलेक्शन किया था।
ट्यूब लाइट
सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 20.75 करोड़ का कारोबार किया था।
पैडमैन
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.26 करोड़ का कारोबार किया था। आपको बता दें कि यह फिल्म अब तक 80 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है।
रेड
अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज के मौके पर लगभग 10.2 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म की पूरी कमाई की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म ने 101 करोड रुपए का पूरा कारोबार किया।