कल तक बीफ के खिलाफ खडी लोगो से इसी दम पर वोट मागती भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना पाला बदल लिया है और अब उसके शासित राज्य में बीफ बैन नहीं होगी | दरअसल त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी सुनील देवधर ने कहा है कि भाजपा सरकार राज्य में बीफ पर बैन नहीं लगाएगी। उनसे राज्य में बीफ बैन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘किसी राज्य में अगर बहुसंख्यक लोग नहीं चाहते हैं तो वहां की सरकार उस पर (बीफ पर) बैन नहीं लगाएगी, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बहुसंख्यक लोग उसको खाते हैं तो वहां की सरकार उस पर प्रतिबंध नहीं लगाती। यहां ज्यादातर मुसलमान और ईसाई हैं, कुछ हिन्दू भी ये मांस खाते हैं. ऐसे में मुझे ऐसा लगता है कि उस पर कोई बैन नहीं होना चाहिए इसलिए वहां बैन नहीं है।’
कुछ दिन पहले देवधर ने दिया था ये बयान –
महाराष्ट्र के रहने वाले सुनील देवधर अपनी सोशल इंजिनियरिंग और बूथ लेवल मैनेजमेंट के लिए मशहूर हैं। देवधर 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के चुनाव प्रबंधक भी रह चुके हैं। त्रिपुरा में जीत पर सुनील देवधर ने हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक से बात करते हुए बताया कि राज्य में संगठन खड़ा करने के लिए उन्होंने खुद पर बहुत काम किया। सुनील देवधर ने कहा कि उन्हें अपनी फूड हैबिट तक में भी बदलाव करना पड़ा। बीजेपी नेता ने बताया कि उन्हें यहां पोर्क यानि सूअर का मांस भी खाना पड़ा। देवधर के मुताबिक उन्हें बंगाली मछली बहुत पंसद है लेकिन सावन के महीने में धार्मिक कारणों से मैंने इसे खाना छोड़ा था। मानसून में मछली खाना छोड़ने के साथ ही मैंने प्रण लिया था कि राज्य में लेफ्ट की शिकस्त के बाद ही मैं दोबारा मछली खाऊंगा। उस वक्त विरोधियों ने उपहास किया था कि इस साल ऐसा नहीं होगा और फिर मुझे 5-6 साल तक मछली खाना नसीब नहीं होगी। मैं अपने विश्वास पर डटा रहा और जिसे कांग्रेस वहीं कभी नहीं कर पाई उसे मैंने तीन साल में पूरी कर दिखाया और त्रिपुरा में लेफ्ट की शिकस्त के बाद मैंने 4 मार्च को मछली खाई।
बीफ के लिए बीजेपी ने मचाया था हल्ला –
आपको बता दे की बीफ यानी की गौ मांस को लेकर बीजेपी ने कई सारी सरकारों पर हमला किया था और कई विवादित बयान दिए थी | लेकिन आज बीजेपी के राज्य में ऐसा होने से कई सारे आलोचक सामने आ गए है और उन्हें गौ रक्षा की दुहाई देने लगे है और ऐसे में बीजेपी के किस आरे पुराने नेताओं के विडियो सामने आये जिसमे वो वो बीफ्फ़ के खिलाफ बोलते नजर आ रहे थे और इसे देशभर में बैन करने की माग उठा रहे थे |