यह है, बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने पैसे के लिए शादी की

0
1451
This is Bollywood actress who got married for money
देखकर यकीन नहीं होगा बॉलीवुड के सितारों की चमक आज देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है।  दिन प्रतिदिन बॉलीवुड के सितारे फिल्मों पर फिल्म का तोहफा अपने प्रशंसकों को दिए जा रहे हैं अपनी ही शौहरत और अपनी पकड़ लोगों के दिलों में जगह बना कर  बॉलीवुड में मजबूत किए जा रहे है।
हमें हिंदी बॉलीवुड सितारों की चमक दमक तो साधारणतया बड़े व छोटे पर्दे पर दिखाई जाती है।  परंतु उनके ऊपर कुछ ऐसे तथ्य जो कभी हमारे समक्ष प्रत्यक्ष नहीं नजर आते हैं ।उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सत्य आज हम आपके सामने लेकर आए हैं ,जिन्हें जानकर शायद आप सभी को भी बहुत ही हैरानी होगी ,और सोचने पर मजबूर कर देगी कि वह भी दूर के चमकीले सितारों की तरह ही है। जो पास जाकर देखने पर हमारी तरह आम नजर आते हैं ।आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह हम प्रतिदिन जिंदगी की भाग दौड़ में पैसा कमाने में लगे रहते हैं ।उसी तरह वह भी पैसों की चमक से अछूते नहीं हैं ।  जी हां ,आज हम आपको इस पोस्ट द्वारा कुछ ऐसे ही बॉलीवुड के नामी गिरामी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी की तो सिर्फ पैसों के लिए………

1-ऐश्वर्या राय बच्चन

 

बॉलीवुड की एक चमकती अभिनेत्री जो बीते कुछ वर्ष पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी है ,पूरी दुनिया जिनकी खूबसूरती के कायल है ,वह किसी चांद और सितारे से कम नहीं है। जिन्होंने बॉलीवुड को भी अपनी अदाकारी से लोहा मनवा रखा  है । ऐसी अभिनेत्री ने अभिषेक बच्चन से शादी की क्योंकि ,वह बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं वरना ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर उनके प्रशंसक द्वारा उनकी जोड़ी को लेकर बहुत से सवाल उठाए जाते हैं। अब ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की शादी पैसा और शोहरत के लिए की है।

2-जूही चावला

इन नामों में जूही चावला का नाम बेशुमार है ,क्योंकि जूही चावला का नाता पैसों के साथ बहुत ही गहरा माना जाता रहा है ।जूही चावला बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री है ,जो अपने लुक्स व अदाकारी को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध कलाकार रही हैं। उन्होंने भी शादी एक बहुत अमीर व्यावसायिक जय मेहता से की।

3- शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की लुक्स व अदाकारी की तो दुनिया दीवानी है ।उनको देखकर को यह तक नहीं कह सकता कि वह एक मां भी है। शिल्पा शेट्टी एक खूबसूरत मॉडल और अभिनेत्री भी है जो अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं, उनके पति राज कुंद्रा कोई जाने-माने सितारे नहीं हैं। परंतु एक सितारे से भी कम नहीं है, एक ब्रिटिश मैगजीन के अनुसार अमीर आदमियों की लिस्ट में 198 नंबर पर थे। उन्होंने भी शिल्पा शेट्टी के साथ प्यार के चलते अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली।

4-श्रीदेवी

श्री देवी “The legendary lady” को आज पूरी दुनिया जानती है ।आज वह हमारे बीच नहीं रही परंतु उनके प्रशंसकों के अनुसार वह और उनके पति की जोड़ी अजब गजब ही थी ।उनको देखकर सबके मन में एक ही सवाल रहता था, कि क्या देखकर श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की जवाब एक ही था पैसों की खातिर…….

बाकी की अभिनेत्री जानने के लिए देखें यह वीडियो…….

 

https://youtu.be/wjh82k_K5e0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here