ये सपा की नहीं, घमंड की हार हैं : शिवपाल यादव

0
1428
This is not the SP defeat its defeat of arrogance Shivpal Yadav

यूपी में बीजेपी की धमाकेदार जीत और सपा की करारी हार के बाद अखिलेश के चाचा और सपा के कद्दावर  नेता  शिवपाल सिंह ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा और कहा की ये सपा की हार नहीं ये किसी व्यक्ति के घमंड की हार हैं | नेताजी को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया गया और हमारा अपमान किया गया। ये हार उसी का परिणाम है।’

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने यूपी में हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। साथ ही हम जनादेश का सम्मान करते हैं।’ हालांकि अपनी चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया था कि सपा और कांग्रेस मिलकर 300 सीटें जीतेंगे लेकिन इस गठबंधन को करारी हार मिली है।

This is not the SP defeat its defeat of arrogance Shivpal Yadav

सपा कुनबे में फिर कलह के आसार –

आपको बता दें कि यूपी चुनावों से पहले ही मुलायम सिंह यादव के कुनबे में जमकर घमासान मचा था। इस घमासान में अखिलेश यादव ने पहले अपने चाचा शिवपाल यादव को कैबिनेट मंत्री के पद से हटाया और उसके बाद टिकटों की लिस्ट को लेकर मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पार्टी से निकाला। हालांकि बाद में अखिलेश को पार्टी में वापस ले लिया गया। इसके बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर भी विवाद हुआ, जिसमें अखिलेश यादव को जीत मिली। यूपी में हार के बाद अब फिर से अखिलेश और शिवपाल के बीच तलवारें खिंचती हुई नजर आ रही हैं।

जाहिर हैं इस चुनाव में शिवपाल नदारद नजर आये | ना कही चुनाव प्रचार ना कोई कैम्पेन और ना ही कोई डिस्कसन तो इससे साफ़ था की सपा को यूपी गवाना ही पड़ेगा और वही हुआ | अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी के अंदर की कलह दिख तो नहीं रही थी लेकिन थी जरूर |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here