श्री देवी की निधन पर स्टार कमेडियन भारती ने दिए यह शर्मनाक बयान

0
1104
This shameful statement given by Star Comedien Bharti on the demise of Shri Devi

जैसा कि आज हर कोई जानता है कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्री देवी अपनी छोटी सी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गयी। अपने पीछे लाखों लोगों के दिलो में अपनी यादों को छोड़ गई श्री देवी की याद जब जब लोगो को आती है तभी उनकी आँखें भर आती है। उनकी मौत ने उनके चाहने वाले हर एक व्यक्ति को अंदर से झकझोर डाला। उनकी मौत की ख़बर सुनने के बाद अब तक कोई भी व्यक्ति उन गमो से उबर नही पाया। 54 साल की इस उम्र में बेहद ही खूबसूरत होने के साथ साथ ही सेहतमंद दिखने वाली श्री देवी की अचानक से निधन की खबरे सुनने को मिलेगी इस बात का किसी ने कभी कल्पना भी नही की होगी। आज श्री देवी इस दुनिया को छोड़कर चली गयी पर कुछ यादें छोड़ गयी है। परंतु उनकी मौत के बाद मशहूर कमेडियन भारती ने कुछ ऐसा शर्मनाक बयान दे डाला जिससे कि हर कोई हैरान रह गया

This shameful statement given by Star Comedien Bharti on the demise of Shri Devi

आपको बता दे कि जहां एक ओर चांदनी की मौत के बाद हर कोई अपना दुःख प्रकट कर रहा है वहीं भारती ने उनकी मौत पर एक बेहद ही शर्मनाक बयान दे डाला। उनके बयान को सुनने के बाद आपको खुद के ऊपर भी यकीन नही होगा और आप भी यह सोच में पड़ जायेंगे कि क्या ऐसा शर्मनाक बयान भी दे सकती है भारती। आपको यह बता दे कि मशहूर कमेडियन भारती कुछ दिनों पहले ही अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी के इस पवित्र बंधन में बंध चुकी है। शादी के बंधन में बंध जाने के बाद भी अपने काम के प्रति उनके कमिटमेंट में कोई कमी नही आई है।

अपने काम के प्रति कमिटेड होने की वजह से वह शादी के तुरंत बाद आराम न लेकर वापस अपने शो के लिए बचे हुए काम को पूरा करने में लग गयी थी। उनके मुताबिक उनका काम पहले आता है। शादी के बाद वह हनीमून तो कभी भी मना सकती है। काम के प्रति उनके इस सोच को देख हर कोई उनकी तारीफे करते नही थक रहा था। काम खत्म होने के बाद हाल में ही हर्ष और भारती हनीमून मनाने यूरोप गए हुए थे। जहां से उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीरें अपने प्रशंसकों के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड भी किया। हनीमून मनाने के बाद जब वह भारत वापस आ रही थी तभी यह जानकारी मीडिया के हाथ लग गयी। जिसके बाद मीडिया से जुड़े लोग एयरपोर्ट पर श्री देवी की मौत के ऊपर उनसे प्रतिक्रिया व्यक्त करने को बोलने लगे। जिसके बाद भारती ने मीडिया क ेसामने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद हर मीडिया कर्मी हैरान रह गया

दरअसल आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी बातें बताये जा रही है कि हर्ष और उनकी पत्नी अपने जब आ रहे थे तभी मीडिया कर्मियों की नज़र उनके ऊपर पड़ने के बाद उन्होंने उनसे यह सवाल पूछ डाला। वहाँ मौजूद हर एक व्यक्ति को इस बात का अंदाजा था कि मौके की नाजयकता को समझते हुए श्री देवी उन्हें कुछ अच्छा जवाब देगी। पर उनका जवाब सुनने के बाद वहाँ मौजूद हर एक मीडिया कर्मी के चेहरे की हवाईयाँ उड़ गयी। भारती गुस्से में आकर उस सवाल का जवाब देने से पहले मीडिया कर्मियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उसके बाद उन्होंने तो सबसे पहले मीडिया के सामने यह बात बोला कि वह पिछले 2 दिनों से डिप्रेशन में है। इस वजह से उनके सामने कोई उटपटांग सवाल न करें और उन्हें जो भी सवाल कारण। आई वह साधारण ही हो। इस बात को सुनने के बाद तो यही लगता है कि वह श्री देवी मौत से दुःखी तो बिल्कुल भी नही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here