जैसे-जैसे आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रतियोगिता का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. अब आईपीएल में खेला जाने वाला हर मैच बेहद महत्वपूर्ण हो चूका है. इस समय केवल एक ही टीम यानि सनराइजर हैदराबाद ने इस साल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और बाकी की टीमें अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही हैं. निश्चय ही आने वाले कुछ दिनों में हमें पता चल जाएगा कि आखिर वे कौन सी चार टीमें हैं जो इस साल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी.
कल के मैच की बात करें तो कल दो मैच खेले गये जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स विजय रहे. दोनों ही मैच बेहद रोमांचक रहे और दर्शकों ने दोनों ही मैचों का काफी लुत्फ़ उठाया.
पहले मैच की बात करें तो पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद की टीम पर एक शानदार विजय दर्ज की और यह मैच बेहद रोमांचक भी रहा. मैच में पहले शिखर धवन और केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली और उसके बाद अम्बाती रायुडु और शेन वाटसन की शानदार साझेदारी का भी दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया. इसके अतिरिक्त मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जोकि वाकिये देखने लायक था. दरअसल पहली इनिंग के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी गेंद की ओर भागे और गेंद पकड़ते ही उन्होंने रविन्द्र जडेजा की ओर गेंद फेंकने का नाटक किया. इस दौरान का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं-
https://twitter.com/PRINCE3758458/status/995637268361687040
कुछ लम्हों के लिए तो जडेजा को भी ऐसा लगा कि धोनी ने उन्हें गेंद मार दी है परन्तु बाद में वह भी समझ गये कि यह केवल कप्तान धोनी का एक मज़ाक था. इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही हंसमुख इंसान हैं. ऊपर से भले ही वह कितने भी शांत नज़र आते हों परन्तु असल में वह भी बहुत ही ज़्यादा मस्तीखोर हैं. आपको बता दें कि कल के मैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा
है. चेन्नई की टीम की बात करें तो टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स इस साल इतना अच्छा प्रदर्शन करने वाली है परन्तु टीम ने अपने
अच्छे प्रदर्शन के साथ सभी आलोचकों का मुह पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही हुई है परन्तु आठ मच जीतने के बाद अब टीम तक़रीबन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब सीएसके की टीम की निगाहें आगे प्लेऑफ में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर ही होंगी.