डब्बू रतनानी की कैलेंडर के लिए टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट

0
2138
Tiger Shroffs girlfriend topless photoshoot

अब जल्दी ही आपको नए साल 2017 का बॉलीवुड सितारों के साथ सजा हुआ नया कैलेंडर भी देखने को मिलेगा. मशहूर फोटोग्राफ डब्बू रतनानी जल्द ही अपनी कैलेंडर लॉन्च करने वाले हैं. आज की खास खबर यह है कि बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी ने डब्बू रत्नानी के नए कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए दिशा पटानी ने बताया- कि मैं टॉपलेस नहीं हूं .इसमें आपको कुछ भी दिखाई नहीं देगा सिर्फ आपको मेरा बैक दिखाई देगा. यह सारे डब्बू रतनानी की योजना थी और उन्होंने जैसा मुझे कहा मैं उसी तरह ही किया. मैं इस कैलेंडर के लिए पहली बार फोटोशूट कर रही हूं. यह तस्वीर दिशा ने अपने एकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बताने वाली बात यह है कि दिशा पटानी पिछले साल एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में दिखाई दी. अब दिशा पटानी भारतीय चीनी फिल्म कुंग फू योगा में जैकी चैन के साथ दिखाई देगी. इस फिल्म की प्रमोशन वो काफी जोर शोर से कर रही है. इस फिल्म में सोनू सूद भी है और यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिशा कुछ तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.

Tiger Shroffs girlfriend topless photoshoot 2017_1image_11_55_3906300003-ll Tiger Shroffs girlfriend topless photoshoot Tiger Shroffs girlfriend topless photoshoot

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here