आज के दौर में हमारे देश में पान मसाला और तंबाकू और गुटखा खाने वालों की संख्या करोड़ो में है गांव साइट लोगा कुछ ज्यादा ही इन चीजों का सेवन करते है और नियमित रूप से इन चीजों के खाने के बाद इनके दाग दांतों में ऐसे पड़ जाते है कि लोगों के दांत लाल से इतने काले पड़ जाते है जिसकी कोई सीमा नहीं हो सकती है।
वहीं इस चीजों का सेवन करने वाले लोगों के दांतों में अक्सर इस तरह के निशान बन जाते है जिससे वे खुद भी काफी परेशान रहते है। अगर आप भी इस चीजों का नियमित रूप से सेवन करते है और आपके भी दांत काले या लाल पड़ गए है तो आज की ये स्टोरी आपकी काफी मदद कर सकती है और आप अपने पहले जैसे दांत पा सकते है। आपको बता दें कि इस तरीके के तम्बाकू और गुटखा खाने से दांतों पर पड़ जाने वाले दाग पूरी तरह से हटाए जा सकते है। आपको बताते चलें कि गुटखा और तंम्बाकू के सेवन से अपके दातों में निकोटीन जम जाता है जिससे आपके दात अजीब रंग के हो जाते है वहीं दातों में तम्बाकू का निकोटीन कब आपके दातों को अपनी चपेट में ले लेता है जिससे आपके दातों में वो निकोटीन जम जाता है और ये निकोटीन ऐसा जम जाता है जो आपके दातों को बार बार ब्रश करने के बाद भी नहीं निकाल पाता है।
लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जिनको इस्तेमाल करने के बाद आप आपने पहले जैसे दांत पा सकते है और खुल कर मुस्कुराह सकते है। वहीं अगर आप डेंटल ब्लीचिंग करते है तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही आपने दांतों पर कोई क्रीम लगाए क्योंकि आपके दांत बहुत ही सेंसिटिव होते है इसलिए इनपर कुछ लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले ले। वहीं अगर आप नियमित रूप से तंबाकू, गुटखा,और पान मसाला खाते है और आपके मसूढ़ों में दर्द और गले में खराश या फिर सफेद धब्बे आादि जैसे निशान पाए जाते है तो आप तुंरत डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज करवाए। एक इस तरीके से आप अपने काले दातों को सफेद बना सकते है वहीं अगर आपको डॉक्टर के पास जाकर ये इलाज नहीं करवाना है को आपको आज हम घरेलू नुस्खें बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप अपने चमचमाते हुए दात फिर से पा सकते है।तो चलिए दोस्तों आपको बताते है कि कैसे आप अपने गुटखा खाने से हुए काले दांतों को फिर से सफेद बना सकते है।
दांतो को पहले जैसा बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा लगाकर ब्रश से दांतों को अच्छी तरह रगड़ने से आपके दांतो का कालापन कई हद तक गायब हो सकता है इसके साथ ही इस काले को अच्छी तरह हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नमक मिलाए और फिर इसे ब्रश से दांतों पर रगड़े। आप ये विधि दिन में दो बार कर सकते है और देखते ही देखते आपको अपने दांतों में खुद फर्क नजर आ जाएगा और आपके दांत पहले जैसे हो जाएंगे।