उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पास आते ही वहां पे मतदाताओ को रिझाने का काम जोर सोर से चल रहा हैं और आचार संहिता लागू होने से पहले हर कोई अपने अधिकारों का भरपूर उपयोग करने में लगा हैं तो भला प्रदेश के मुखिया और समाजवादी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अखिलेश कहा पीछे रहते | आज अखिलेश यादव यूपी को 60 हजार करोड़ की सौगात देंगे और कई सारी विकास की योजनाओं का लोकार्पण करेगे |
अखिलेश के आज के प्रोग्राम –
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राममनोहर लोहिया अस्पताल के विकास के लिए लाइ गई 203 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेगे इसके बाद सीएम लगभग 4 बजे कैसरबाग में बस अड्डे का लोकार्पण करेगे | आज अखिलेश लगभग आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास करेगे जिसमे जिसमे संभल जिले का मुख्यालय , चंदौली और विजनौर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और फिर इलाहाबाद 530 करोड़ की लागत से बनने राजकीय विश्वविद्यालय शामिल हैं | इसके बाद अखिलेश फ़ैजाबाद के सराय धनेठी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेगे और चकगंजरिया में 938 करोड़ के लागत से बने कैंसर इंस्टिट्यूट का लोकार्पण करेगे | इसके बाद शान ए अवध से जुडी कुछ योजनाओं को शुरू किया जाएगा और पीजीआई में पाच मंजिल वाले ओपीडी और कई सारी योजानो को भी शुरू करेगे |
मुख्यमंत्री गोमतीनगर स्थित मंदी परिषद् में 2954 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेगे और फिर 1854 करोड़ की 3176 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1100 करोड़ की 2021 परियोजनाओं का शिलान्यास करेगे | इसके अलावा जिन परियोजनाओ का शिलान्यास होगा उसमे जनेश्वर मिश्र गाव योजना और 12 मंडी स्थलों पर सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी |
आज के दिन का कारण –
सीएम ने आज का ही दिन इसीलिए चुना क्योकि कल से यानी की 21 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन शत्र शुरु होगा जिसमे वो बिजी हो जाएगे और इसके बाद 22 दिसंबर के बाद यूपी में कभी भी आचार संहिता लग सकती हैं इसीलिए सीएम अखिलेश यादव ने आज का दिन चुना हैं |
अब देखना दिलचस्प होगा की चुनाव से पहले यूपी को 60 हजार करोड़ की सौगात देने पर अखिलेश सरकार को कितना फायदा होता हैं |