टीवी की नागिन मौनी रॉय पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकीं हैं काम

0
2102
TV serpent Mouni Roy has also worked in Punjabi and Bollywood movies

मौनी रॉय को तो आप जानते हो होंगे और यदि मौनी रॉय को जानते हैं तो उनके मशहूर टीवी शो नागिन के बारे में भी आप अवश्य ही जानकारी रखते होंगे। मौनी आज-कल छोटे पर्दे पर छाई हुईं हैं। हर जगह मौनी रॉय चर्चा का विषय बनी हुईं हैं जिसका कारण  प्रसिद्ध शो नागिन। जी हाँ टीवी सीरियल नागिन की वजह से ही मौनी रॉय आज इतनी मशहूर हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि कुछ साल पहले मौनी रॉय एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकीं हैं। जी हाँ मौनी रॉय ने पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम किया है! आखिर कौन सी थी वह फिल्म जिसमें मौनी रॉय ने काम किया था और कौन थे वह कलाकार जिसके साथ मौनी रॉय काम करते नज़र आयीं थी ? जानने के लिए पढ़ते रहें यह लेख।
TV serpent Mouni Roy has also worked in Punjabi and Bollywood movies

जिस पंजाबी फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम हिटलर इन लव है। पंजाबी फिल्म हिटलर इन लव 2011 में रिलीज़ हुई थी और इसी फिल्म में मौनी रॉय काम करतीं नज़र आयीं थी। इस फिल्म में मौनी रॉय ने मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर बब्बू मान के साथ काम किया था। दोनों की इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज़्यादा पसंद भी किया था। नीचे दिए गया यह फोटो 2011 का है जब मौनी रॉय और बब्बू मान ने एक साथ काम किया था।
TV serpent Mouni Roy has also worked in Punjabi and Bollywood movies

इसके अतिरिक्त मौनी रॉय ने बॉलीवुड में भी काम किया है। पिछले साल मौनी रॉय तुम बिन 2 में एक किरदार निभाती नज़र आयीं थी। टीवी सेरिअल्स की बात करें तो मौनी नागिन बनकर तो धूम मचा ही रहीं हैं परंतु इससे पहले वह कुछ साल पहले क्योंकि सास भी कभी बहु थी नामक टीवी शो में भी काम करती नज़र आईं थी। क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीरियल से ही मौनी रॉय ने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी और  वह बहुत ही ज्यादा तरक्की कर रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here