धोखे से पकिस्तान पहुच के फिर वहां से ना लौटने वालों की अनगिनत कहानिया हैं लेकिन एक ऐसी लड़की हैं जो प्यार में पाकिस्तान गई लेकिन उसके साथ धोखा हुआ और जब भारत आई तो बाघा बॉर्डर की जमीन को चूम लिया |
जानिये कैसे उज्मा पहुची पकिस्तान
दिल्ली की रहने वाली उज्मा पिछले महीने मलेशिया गई थी जहाँ उन्हें एक पाकिस्तानी लड़का मिला जिससे वो प्रेम करने लगी और वो लड़का वहां टैक्सी चलता था | उज्मा वापिस भारत आ गई और लड़का पकिस्तान चला गया लेकिन दोनों संपर्क में रहे और फिर उज्मा , ताहिर के कहने पे उससे मिलने पकिस्तान चली गई एक मई को | ताहिर के प्यार में वहां पहुंची उजमाने जब सच्चाई देखी को उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई लेकिन अब उसके वापस आने के दरवाजे बंद हो चुके थे।
पहले से शादीशुदा था ताहिर
उजमा ने पाया कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा है, ऐसे में उसने ताहिर से वापस भारत जाने की बात कही लेकिन ताहिर ने उसे धमकाया और उसका उससे छीन लिया। इसके बाद 3 मई को उससे जबरन निकाह कर लिया, उजमा ने बताया कि उसके सिर पर बंदूक रख उससे निकाहनामा पर दस्तखत कराए गए। इसके बाद उजमा के साथ शोषण का सिलसिला और बढ़ गया। उसका मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण किया गया।
उज्मा ने दिखाई हिम्मत
उज्मा भारतीय हाई कमीसन पहुची और वहां से ताहिर के पास गई ही नहीं | इसके बाद उसने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इंडिया वापिस जाने की गुहार लगे जो मान ली गई |