भारत देश के साथ-साथ अनेक दूसरे देशों में हर वर्ष बच्चों के गुमशुदा होने के हज़ारों मामले दर्ज होते हैं जो कि निश्चय एक चिन्ता का विषय है।हर देश में अलग-अलग तरीकों से खोज की जाती है।आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ के गुमशुदा बच्चों के खोजने के तरीके के बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा और निश्चय ही इसके बारे में जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।तो चलिए शुरुआत करते हैं।
आप भी ऐसा जानते होंगे कि बदकिस्मती के साथ भारतं में जब कोई बच्चा गुमशुदा हो जाता है तो ज्यादातर पुलिस में रिपोर्ट करवाने के साथ-साथ उस बच्चे के पोस्टर उन स्थानों पर लगा दिए जाते हैं जहाँ अक्सर लोगों की भीड़ रहती है या जहाँ अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।परन्तु चीन में ऐसा बिल्कुल नहीं होता।चीन देश में गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए एक बहुत ही अनोखे तरीके का उपयोग किया जाता है।चीन में जब बदकिस्मती के साथ कोई बच्चा गुमशुदा हो जाता है तो उस बच्चे की तस्वीर एक बेचने वाली पानी की बोतल या जूस की बोतल पर लगा दी जाती है और उन्हें मार्किट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।शांदुंग के किन्ग्दो की एक स्पेशल कंपनी ने इस तरीके को लोगों के सामने पेश किया था जिसे कि लोगों ने बहुत अच्छी तरह सराहा।
इन बोतलों पर गुमशुदा बच्चों का नाम,पता,एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स लिखकर सुपरमार्केट,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,एअरपोर्ट और अन्य सार्वजानिक स्थनों पर बेचने के लिए भेज दिया जाता है।बोतलों पर गुमशुदा बच्चों की तस्वीर भी मौजूद होती है।
आपको बता दें कि यह तरीका चीन में गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए बहुत ही ज़्यादा कारगर साबित हुआ है।इस अनोखे तरीके से चीन में हज़ारों गुमशुदा बच्चों में से 1700 गुमशुदा बच्चे अपने परिवार को वापिस मिल गए।