अज्ञात लोगो ने घर से चुराई वाईक , शक के घेरे में कुछ लोग पुलिस जांच में जुटी

0
1480
Unknown people stole bike from home

देश में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलो में एक और मामला सामने आया हैं और यह मामला वाईक के चोरी का हैं | बताया जा रहा हैं की मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ग्राम धरी निवासी डॉक्टर अखिलेश प्रसाद द्विवेदी के घर कल रात कुछ अज्ञात लोगो ने उनकी गाडी चुरा ली | गाडी का नम्बर MP 17 0498 बताया जा रहा हैं और यह हीरो हौंडा सीडी डीलक्स गाडी हैं |

Unknown people stole bike from home

बताया जा रहा हैं की कल रात के समय जब द्विवेदी परिवार सो रह था तभी उनके घर के पार्किंग में खडी उनकी वाईक चोरी हो गई और यह मामला तकरीबन रात के एक बारह से एक बजे के बीच बताया जा रहा हैं |

कुछ लोग हैं शक के घेरे में –

आपको बता दे की इस बहन चोरी मामले में कुछ लोग शक के घेरे में हैं जो की रात के लगभग 11 बजे शिवकुमार की दूकान में सिगरेट आदि पीते पकडे गए थे | इनमे से कुछ लोगो की पहचान कर ली गई हैं और कुछ ही दिनों में चोर की स्पष्ट पहचान कर ली जाएगी |

जांच में जुटी पुलिस –

आपको बता दे की घटनास्थल में तुरंत शाहपुर पुलिस चौकी से थानेदार पहुचे और उन्होंने मामले की छानबीन शुरू करदी और द्विवेदी परिवार को ये भरोसा दिलाया की बहुत जल्दी वो चोर को ढूढ़ लेगे | हालाँकि पुलिस काफी हद्द तक इस मामले की तह तक पहुच चुकी हैं | गाँव के कुछ लोगो पे शक जताया जा रहा हैं और पुलिस ने उन्हें कुछ दिनों का समय दिया हैं और इसके बाद वो एक्शन लेना शुरू कर देगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here