यूपी में सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ने को लेके क्या बोली शीला दीक्षित

0
1015
UP CM congress candidate Sheila Dikshit said about leaving cm post

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारिया हर एक पार्टी जोर शोर से कर रही हैं और हर एक पार्टी सीएम के तौर पे अपना बेस्ट कैंडिडेट उतारने के प्रयास में हैं तो वही कांग्रेस ने दिल्ली में दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित को यूपी में सीएम् पद का उम्मीदवार बनाया हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से उनके पद छोड़ने की चर्चाएँ काफी तेज हैं तो जिसके बारे में उन्होंने बयान दिया |

UP CM congress candidate Sheila Dikshit said about leaving cm post

कई दिनों से यह खबर थी की वो यूपी में सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ देगी लेकिन शीला दीक्षित ने इसका खंडन किया और इसके बारे में बात की | जानिये क्या शीला दक्षित ने  “उन्‍होंने लिखा है, ‘मीडिया में उत्तर प्रदेश को लेकर मेरे बारे में चल रही अटकलें दिलचस्प हैं । अलीगढ़ ना जाना पहले से तय था। कल बाराबंकी जा रही हूं।’ ये जानकारी शीला दीक्षित ने ट्वीट करके दी |

क्या थी अफवाह – अफवाह यह बताई जा रही थी की शीला दीक्षित को पार्टी में उतनी अहमियत नहीं मिल रही हैं जितने को उनको उम्मीद थी जिससे वह सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ रही हैं और चुनावी रैलियों से दूरी बना ली हैं | लेकिन शीला दीक्षित ने इसको अफवाह कहते हुए सफाई दी की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं क्या हैं |

क्यों फ़ैली अफवाह –

बताया यह जा रहा हैं की शीला दीक्षित अभी हाल ही में अलीगढ में हुई सभा में नहीं पहुची जो की बहुत महत्वपूर्ण थी जिससे उनके नाराज होने की आशंका लगाईं गयी | लेकिन इस पे शीला ने कहा की अलीगढ ना जाना मेरा पहले से तय था इसीलिए मैं वहां नहीं गई लेकिन मैं बाराबंकी जा रही हूँ |

जाहिर की अभी हर एक चुनाव में कांग्रेस को बहुत बुरी हार मिली हैं जिससे उसकी स्थिति काफी कमजोर हैं और वह सपा से गठबंधन करके यूपी में सरकार बनाने क तैयारी में हैं | कांग्रेस ने गठबंधन के तौर पे सपा से 100 सीटो सहित डिप्टी सीएम का पद माँगा था जो की सपा ने मंजूर  कर लिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here