यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारिया हर एक पार्टी जोर शोर से कर रही हैं और हर एक पार्टी सीएम के तौर पे अपना बेस्ट कैंडिडेट उतारने के प्रयास में हैं तो वही कांग्रेस ने दिल्ली में दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित को यूपी में सीएम् पद का उम्मीदवार बनाया हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से उनके पद छोड़ने की चर्चाएँ काफी तेज हैं तो जिसके बारे में उन्होंने बयान दिया |
कई दिनों से यह खबर थी की वो यूपी में सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ देगी लेकिन शीला दीक्षित ने इसका खंडन किया और इसके बारे में बात की | जानिये क्या शीला दक्षित ने “उन्होंने लिखा है, ‘मीडिया में उत्तर प्रदेश को लेकर मेरे बारे में चल रही अटकलें दिलचस्प हैं । अलीगढ़ ना जाना पहले से तय था। कल बाराबंकी जा रही हूं।’ ये जानकारी शीला दीक्षित ने ट्वीट करके दी |
क्या थी अफवाह – अफवाह यह बताई जा रही थी की शीला दीक्षित को पार्टी में उतनी अहमियत नहीं मिल रही हैं जितने को उनको उम्मीद थी जिससे वह सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ रही हैं और चुनावी रैलियों से दूरी बना ली हैं | लेकिन शीला दीक्षित ने इसको अफवाह कहते हुए सफाई दी की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं क्या हैं |
क्यों फ़ैली अफवाह –
बताया यह जा रहा हैं की शीला दीक्षित अभी हाल ही में अलीगढ में हुई सभा में नहीं पहुची जो की बहुत महत्वपूर्ण थी जिससे उनके नाराज होने की आशंका लगाईं गयी | लेकिन इस पे शीला ने कहा की अलीगढ ना जाना मेरा पहले से तय था इसीलिए मैं वहां नहीं गई लेकिन मैं बाराबंकी जा रही हूँ |
जाहिर की अभी हर एक चुनाव में कांग्रेस को बहुत बुरी हार मिली हैं जिससे उसकी स्थिति काफी कमजोर हैं और वह सपा से गठबंधन करके यूपी में सरकार बनाने क तैयारी में हैं | कांग्रेस ने गठबंधन के तौर पे सपा से 100 सीटो सहित डिप्टी सीएम का पद माँगा था जो की सपा ने मंजूर कर लिया था