ट्रिपल एक्स की प्रमोशन करने भारत आ सकते हैं विन डीज़ल

0
3101
Vin Diesel can come to india for promotion of Triple X

जैसा कि आप जानते हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री दीपिका पदुकोने हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वालीं हैं।इस महीने उनकी फिल्म ट्रिपल एक्स आने वाली है।फिल्म में दीपिका के साथ हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार विन डीज़ल भी होंगे।अब कुछ दिनों से ऐसी ख़बरें आ रहीं है कि विन डीज़ल फिल्म की प्रमोशन करने भारत आने वाले हैं।हर रोज़ अलग अलग ख़बरें सामने आ रहीं है।कभी ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि विन डीज़ल भारत आएंगे तो कभी इसके विपरीत।परंतु इन सब ख़बरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए दीपिका पदुकोने ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने विन के भारत आने से सम्बंधित एक खबर दी है।उस ट्वीट को पढ़ने के लिए कृपया पूरा लेख पढ़ें।

Vin Diesel can come to india for promotion of Triple X

ट्रिपल एक्स दीपिका पदुकोने की पहली हॉलीवुड फिल्म है और खुशकिस्मती के साथ उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ही विन डीजल जैसे महान स्टार के साथ करने का मौका मिल रहा है।दीपिका ने अपने एक पर्सनल इंटरव्यू में भी ऐसा कहा था कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं जो उंन्हें अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में ही विन डीजल जैसे महान स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

फिल्म के 2 ट्रेलर रिलीज़ हो चुकें हैं और फिल्म भारत में 14 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।आपको बता दें कि सबसे पहले यह फिल्म भारत में ही रिलीज़ होगी और बाकी देशों में यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।फिल्म में दीपिका और विन दोनों ही दमदार एक्शन करते नज़र आ रहे हैं।

यह है दीपिका का ट्वीट,जिसमें उन्होंने विन के भारत आने के बारे में लिखा है

deep

दीपिका ने ट्वीट करते हुए लिखा

विन ,

इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है!जल्द ही मुलाकात होगी 12 और 13 जनवरी को।हम सबका ढेर सारा प्यार।

दीपिका ने इस ट्वीट में विन डीज़ल के इंडिया आने का संकेत तो दिया हैं परंतु देखना अब यह है कि क्या सच में विन डीज़ल इंडिया आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here