खूबसूरत त्वचा के लिए ” वोडका “

0
1286
vodka For beautiful skin

वोडका पीना हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता क्योकि आमतौर पे कहा जाता है की कोई भी शराब पीने से हमारे लीवर में खराबी आती है जो की सही भी है | अगर आपको चाहिए चमकते हुए बाल , और सुन्दर चहेरा तो इसके लिए जरूर आप वोडका का सेवन कर सकते है और अपने बालो को चमकदार बना सकते है | वोडका पीने से आपके सौन्दर्य में बढ़ावा होता है |

vodka For beautiful skin

क्यों है वोडका फायदेमंद –
कहा जाता है की वोडका में विटामिन बी , सोडियम , फास्फोरस , और पोटैसियम जैसे मिनरल्स पाए जाते है जो की हमारे त्वचा और बालो के लिए फायदेमंद होता है |
दुनिया भर के कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में वोडका का इस्तेमाल होता है| शोधकर्ताओं द्वारा इस बात को सत्यापित किया जा चुका है कि यह आपके मुंह को साफ़ कर कीटाणु मुक्त करता है|

कैसे करता है काम –
वोडका से होने वाले फायदों के बारे में कई सारे वैज्ञानिक अपना मत दे चुके है और यह बता चुके है की कैसे वोडका से हमारे चहरे की चमक बरक़रार रहती है |
आइये जानते है की कैसे वोडका फायदा करती है –
• वोडका में स्टार्च की काफी मात्रा पाई जाती है जो की चहरे में कसाव लाती है और रूखी सूखी त्वचा की मरम्मत करती है | इसके नियमित प्रयोग से बारीक धारिया गायब हो जाती है और त्वचा जवां लगने लगती है |

• अगर आप मुहासों से परेशान है तो आप उसमे भी वोडका का उपयोग कर सकते है | वोडका में वैक्टीरिया को ख़तम करने वाले गुण पाए जाते है , इसीलिए आप रोज मुहांसों में वोदका लगाये और उनसे आजादी पाए |

• अगर आप वोडका को चहरे में लगते है तो इससे खुले पौर्स बंद हो जाते है जिससे चहरे में कसाव आता है और त्वचा मुलायम दिखने लगती है | वोडका त्वचा को मुलायम बनाकर उसकी रंगत भी निखारता है | आप थोडा सा वोडका कॉटन के कपडे में ले और उसे चहरे में लगाये इससे आपके चहरे की चमक बढ़ेगी |

• वोडका हमारे चहरे के रक्त-संचार को बढ़ाता है और चहरे में मौजूद मृत कोशिकाओ को भो दूर करता है |
वोडका का मिश्रण बनाये –
वोडका हमारे चहरे के मृत कोशिकाओ को कैसे मारता है इसके लिए हम आपको बता रहे है एक मिश्रण जिसकी सहायता से आप चहरे की झुर्रियों को दूर कर सकते है |
इस मिश्रण को बनाने के लिए आप शहद , एलोवेरा जेल , और वोडका को आपपास में अच्छे से मिला ले और इसे एक घंटे तक चहरे में लगाये फिर गर्म पानी से धो दे | ऐसा करने से आपके चहरे में रंगत आएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here