राहुल गाँधी ने आज गुजरात के छोटा उदयपुर में रैली की जहाँ उन्होंने पीएम मोदी को जमकर घेरा और मणिशंकर के बयान के बारे में पीएम को जवाब दिया | चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा की तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं। राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के पीएम की कुर्सी का आदर करती है और कांग्रेस पार्टी में गलत शब्द का प्रयोग करके कोई भी पीएम के बारे में नहीं बोल सकता। मोदी जी, हमारे बारे में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन हम उनकी तरह नहीं है। हम अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं न ही उसका समर्थन करते हैं। इसलिए हमने मणिशंकर अय्यर पर सख्त कार्रवाई की।’
बीजेपी आपके लिए क्या करना चाहती हैं , उन्होंने बताया नहीं – राहुल
भाजपा द्वारा अभी तक घोषणापत्र न जारी करने पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपके लिए क्या करना ताहती है उन्होंने वो आपको अभी तक नहीं बताया है। भाजपा ने अभी तक अपना चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान नहीं किया है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का गुजरात को लेकर कोई विजन नहीं है इसीलिए मोदी जी रैलियों में चीन और पाकिस्तान की बात तो करते हैं लेकिन गुजरात पर चुप्पी साध लेते हैं।
गुजरात में कांग्रेस की आंधी – राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की आंधी आ रही है। कांग्रेस गुजरात चुनाव में जीत दर्ज करने जा रही है। कोई भी इसे रोक नहीं सकता है। किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्जमाफी के लिए नीति बनाई जाएगी।
आपको बता दे की राहुल गाँधी आजकल गुजरात में धमाकेदार रैलियां कर रहे हैं और कांग्रेस की तरफ से वह अकेले ही हैं जो गुजरात को संभाल रहे हैं | इसके अलावा हार्दिक पटेल का साथ मिलने से उनके वोट बैंक में बढ़ावा हुआ हैं और वो इस चीज का पूरा फायदा उठा रहे हैं | जाहिर हैं की इस बार गुजरात की जनता कही ना कही कांग्रेस के साथ हैं जिसकी कई वजहे हैं जैसे की बढ़ती हुई महगाई और जीएसटी जैसे मुद्दे | राहुल जहाँ भी जाते हैं पीएम समेत बीजेपी सरकार को इन मुद्दों में बखूबी घेरते हैं और उनसे जवाब मागते हैं | आपको बता दे की कांग्रेस की इस रैली को सफल बनाए के लिए मध्यप्रदेश से कई सारे कद्दावर नेता आये थे |