क्या हुआ जब अचानक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चलने लगी पोर्न मूवी.

0
1656
What happened when sudden porn movie started playing on Rajiv Chowk Metro Station

जब सुबह के समय लोग ऑफिस जाने की जल्दी में होते हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य अगली मेट्रो में कैसे भी करके घुस जाने का हो उस समय उन्हें शायद ही कोई रुकने पर मजबूर कर सकता हैं. लेकिन दिल्ली के सबसे भीड़ भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन पर अचानक लोगों के कदम ठिठकने के लिए मजबूर हो गए.

What happened when sudden porn movie started playing on Rajiv Chowk Metro Station

घर से निकलने वाले लोगों के लिए 9 अप्रैल का दिन तब अजीबो गरीब स्थिति में तब्दील हो गया जब राजीव चौक पर विज्ञापन के लिए लगाई एक स्क्रीन पर पोर्न फिल्म दिखने लगी. कुछ लोगों ने इस पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. अभी तक भी सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले से अनजान है. ये मामला प्रकाश में तब आया जब लोगों ने मेट्रो स्टेशन की स्क्रीन पर चली इस पोर्न क्लिप को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सार्वजनिक कर दिया.

भीड़ से हमेशा भरें रहने वाले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर जाने किसे लोगों की नज़र जब एक स्क्रीन पर पड़ी तो उसमे पोर्न क्लिप चलाई जा रही थी. लोगों ने भी बिना मौका गवाएं तुरंत ही  इसे अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड केरन शुरू कर दिया . जिसके बाद यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बताया जा रहा है कि डीएमआरसी  द्वारा यह जगह विज्ञापन के लिए मुहैया करवाई गई है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि यह स्क्रीन किस कंपनी की है.

अब ये तो हैं भारत की बात जहाँ बस लुक छिप कर लोग अपने मोबाइल में पोर्न देख लेते हैं. लेकिन ऐसा ही एक वाकया पुणे में भी हुआ था जब अचानक ही चौराहे पर लगी एक स्क्रीन पर पोर्न चलनी शुरू हो गयी थी. उस समय भी लोगों ने सड़क पर जाम जैसी स्तिथि बना दी थी. पुणे के वाकये के लिए एल टेक्निशियन को गिरफ्तार किया गया था. बंगला देस में भी हजरत शाहजलाल एअरपोर्ट के वेटिंग रूम में भी 5 मिनट के लिए पोर्न चला दी गयी थी. नेव्योर्क में तो और भी शर्मनाम हादसा हुआ था. अचानक एक दूकान से जोर से पोर्न मूवी की आवाजें आने लगी. और उस समय वहां के लोग अपनी फॅमिली के साथ बैठे थे.

भारत में ही एक भरी हुई बस में 30 मिनट के लिए अनजाने में पोर्न चली थी. यानि अब सार्वजनिक जीवन में आपको कभी भी किसी स्क्रीन पर पोर्न मूवी के दीदार हो सकते हैं, इसलिए नजरें बचा कर चलिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here