जब सिजलिंग गओंन बना मुसीबत, तो दीपिका ने कुछ इस तरह किया

0
1857
when sizzling dress became problem for deepika

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म हॉलीवुड फिल्म “ट्रिपल एक्स  थ्री रिटर्न ऑफ जेंडर केज” का प्रीमियर रखा गया था . जिसमे हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. बीते दिन भी विन डीजल भारत आए हैं. और भारत में उसका स्वागत शानदार तरीके के साथ किया गया . इस प्रीमियर लांच के लिए दीपिका पादुकोने गोल्डन गओंन का चुनाव किया. जिसमें वो काफी सिजलिंग और सेक्सी नजर आ रही थी.

दीपिका के इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही थी. दीपिका का ये गओंन नईम खान ने डिजाईन किया था. सिजलिंग गओंन दीपिका के लिए उस समय मुसीबत बन गया. जब वह चल रही थी तो उसका गओंन थोड़ा सा खिसक गया.

पर वह घबराएं नहीं .बल्कि हाथ के साथ अपना कलीवेज ढख लिया है. बताने वाली बात यह है कि दीपिका और विन डीजल स्टारर  फिल्म ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज आज ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. दोनों ने प्रीमियर के दौरान इकट्ठे पहुंच गए और साथ ही फिल्म के साथ जुड़े अनुभव को भी शेयर किया.

when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika when sizzling dress became problem for deepika

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here