ऋषि कपूर ने क्यूँ की गौरी खान की तारीफ

0
1167
Why Rishi Kapoor praised Gauri Khan

गौरी खान यानी की शाहरुख़ खान की बीवी की इतनी तारीफ ऋषि कपूर और उनकी पत्नी क्यों कर रहे हैं |

आपको बता दे की अभी कुछ दिन पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट करके गौरी खान की तारीफ की और उन्हें शुक्रिया अदा किया इसका कारण यह हैं की ऋषि कपूर ने कहा की गौरी ने उनके बेटे के घर को ‘’ घर ‘’ बनाया हैं |

Why Rishi Kapoor praised Gauri Khan

आप को बता दे की ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे और चहेते रणवीर कपूर ने अपने लिए एक नया घर लिया हैं जिसको डिजाईन करने के लिए उन्होंने शाहरुख़ खान की पत्नी और कमाल की इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी खान की मदत ली हैं |

जब गौरी ने रणवीर का घर उनके माँ बाप के मन मुताबिक सजा दिया तो ऋषि और नीतू ने उनकी जमकर तारीफ की |

आपको बता दे की गौरी खान एक बहुत ही अच्छी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं जो की ‘’ डिजाईन सेल ‘’ नाम की कंपनी चलाती हैं और इस कंपनी में उनका साथ देती हैं बॉलीवुड के हिट एंड फिट हीरो ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान फिलहाल दोनों का तलाक़ हो चूका हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here