क्या बानी जे होंगी बिग बॉस 10 की विजेता

0
1227
will bani j will be winner of big boss 10

पिछले तीन महीनों से पूरा देश यह जानने के लिए उत्साहित था कि अंत में आखिर कौन होगा भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 10 का विजेता और हमने भी अपने अनेक लेखों में इस प्रश्न का उत्तर देते हुए लिखा  था कि ‘समय अवश्य ही इस प्रश्न का उत्तर देगा’ और अब वह समय आ गया है जब बहुत जल्द हमारे सामने बिग बॉस 10 का विजेता होगा। एक बार फिर हम बता दें कि बिग बॉस सीज़न 10 के चार फाइनलिस्ट हैं मनवीर गुर्जर , लोपा मुद्रा राउत , मनु उर्फ़ मनोज पंजाबी और बानी जे उर्फ़ गुरबाणी जज। ये चारों सदस्य न ही एक दूसरे से कम हैं और न ही ज़्यादा। चारों बहुत ही ज़्यादा मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं। परंतु हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विजेता सिर्फ एक होगा। अब वह एक सदस्य कौन होगा ? क्या वह मनवीर गुर्जर होंगे ? क्या वह लोपा मुद्रा राउत होंगी ? क्या वह मनु पंजाबी होंगे या क्या वह बानी जे होंगी ?
will bani j will be winner of big boss 10

इन चारों दावेदारों में से बानी ऐसी दावेदार हैं जिनके विजेता बनने के चांस सबसे ज़्यादा लग रहे हैं क्योंकि चारों के मुकाबले बानी की फैन फोल्लोविंग सबसे ज़्यादा है और सीज़न की शुरुआत से ही बानी के फैंस उन्हें दिल खोल के सपोर्ट कर रहे हैं। आप जानते ही होंगे कि हाल ही में बाहर हुए रोहन महरा की फैन फोल्लोविंग भी लाखों में थी परंतु जब बानी और रोहन में से किसी एक को चुनने की बात आई तो लोगों ने बानी जे को चुना जिससे कि आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बानी की फैन फोल्लोविंग में कितनी गहराई है।

बानी को जो दावेदार सबसे ज़्यादा टक्कर दे सकता है वह हैं अपने मनवीर गुर्जर। जिस प्रकार लोग मनवीर को सपोर्ट कर रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है कि फिनाले में बानी को मनवीर से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here