सलमान की हड्डियाँ तोड़ के निकाल दूगा उसकी सुल्तान्गीरी : स्वामी ओम

0
1283
will break salman bones

हाल ही में बिग बॉस के घर से स्वामी ओम बाहर निकले या कहें कि बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बाबा के प्रवचन रुकते कहां थे? काश कि ये प्रवचन सुनने लायक भी होते। किसी की मां मरने की बददुआ या अपने साथी घरवालों पर अपनी पेशाब फेंकना जैसे भद्दे काम करने के लिए ये बाबा बदनाम हो गए। अब तो उन्हें सलमान की डांट का भी डर नहीं, इसलिए जो जी में आता, वो कहते जाते।  अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की सलमान खान की हड्डियाँ तोड़ दूगा और उसकी सुल्तान्गीरी निकाल के फेंक दूगा |

will break salman bones

नहीं होने देगे फिनाले –

28 जनवरी को में एक लाख लोगों को ले कर बिग बॉस के घर में पहुंच रहा हूं। मैं स्टेज पर पहुंच कर सलमान की हड्डियां तोड़ दूंगा। उसको पटक-पटक कर मारूंगा। उसकी सुल्तानगिरी मैं निकालूंगा पब्लिक के सामने। बिग. बॉस के घर में आग लगा दूंगा। बिग बॉस ने सलमान को घर के अंदर भेजा था, शायद बिग बॉस के लोग भी चाहते थे कि मैं सलमान का घमंड तोड़ कर चूर-चूर कर दूंगा। सलमान हैं कट्टर मुसलमान और बिग बॉस के घर में जितने भी भी लोग हैं वे सीआईए के एजेंट्स हैं।

जाहिर हैं की स्वामी ओम बिग बॉस के एक महत्वपूर्ण किरदार थे और उनकी वजह से ही इस बार बिग बॉस में सबसे ज्यादा टीआरपी आई थी | लेकिन घर वालो से विवाद के चलते वह सलमान से उलझ पड़े और उनको पटिआला हाउस कोर्ट तक घसीटने की धमकी दे डाली |

स्वामी एक ऐसे इंसान हैं जो की दावा करते हैं की वो इंद्रा गाँधी के गुरु रह चुके हैं और नरेन्द्र मोदी क मुख्यमंत्री उन्होंने बनवाया था और इसकी जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी थी | इंद्रा गाँधी को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा की मैं उनका तांत्रिक था और ये बात वो कई राष्ट्राध्यक्षो को भी बता चुकी थी | उनका कहना हैं की मोदी जी की इस दाढ़ी का लुक भी उन्हींकी दें हैं |

अब देखना होगा किन भाईजान की खुले आम ऐसी चुनौती देने वाले बाबा कहा तक बचते हैं और सलमान खान इसमें क्या एक्शन लेते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here