कर्नाटक में 4 बजे सदन में बहुमत साबित होने से पहले एक और टैप ने खलबली मचा दी है। इस बार आरोप है कि सीएम येदुरप्पा ने कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को पद और अन्य लालच देकर अपने पक्ष में वोट करने को कहा है। कांग्रेस विधायक पाटिल ने इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सदन में बहुमत साबित होने से पहले इसे रिलीज कर दिया। ये तीसरा टैप है जिसमें बीजेपी पर आरोप है कि वो लगातार कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है।
पढ़े ये बातचीत-
बीसी पाटिल- हैलो…हैलो…हैलो… उन्हें फोन दो (जिन्होंने फोन करने को कहा उन्हें फोन देने के लिए कहा)
येदुरप्पा- हैलो बीसी पाटिल- अन्ना नमस्कार, बधाई
बीएस येदुरप्पा- तुम कहां हो?
बीसी पाटिल- बस से कोचीन जा रहे हैं
बीएस येदुरप्पा- कोच्चि मत जाओ, वापस आ जाओ। वापस आ जाओ हम तुम्हें मंत्री बना देंगे और तुम जैसा चाहोगे तुम्हारी मदद की जाएगी।
बीसी पाटिल- अन्ना…ओके… ये मुझे आप अभी कह रहे हैं…अगर
बीएस येदुरप्पा- मैं तुम्हें ये केवल उसी समय बता सकता था जब सही समय था, यही वजह है कि मैं अभी कर रहा हूं। अब तुम कोच्चि मत जाओ, वापस आ जाओ।
बीसी पाटिल- लेकिन हम बस में हैं बीएस
येदुरप्पा- मत जाओ, कोई बहाना बना दो और वापस आ जाओ
बीसी पाटिल- ऐसे में मेरी स्थिति क्या होगी
बीएस येदुरप्पा- तुम मंत्री बनोगे
बीसी पाटिल- अन्ना, मेरे साथ 3 और लोग भी हैं
बीएस येदुरप्पा- उनको भी अपने साथ ले आओ, तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है क्या? बीसी पाटिल- हां, हां
बीएस येदुरप्पा- अभी वापस आ जाओ, बस के साथ मत जाओ
बीसी पाटिल- ओके अन्ना ओके बीएस येदुरप्पा- एक तुम कोचिन गए, मामला बंद हो जाएगा, हम तुम्हें नहीं पकड़ सकेंगे
बीसी पाटिल- ओके ओके अन्ना
एक और टेप-
वहीं, भाजपा के विधायक सोमशेखर रेड्डी भी विधानसभा से गायब हैं। इसी बीच कांग्रेसी विधायक ने भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक वीएस युगरप्पा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने कांग्रेस विधायक की पत्नी को येदुरप्पा के पक्ष में पति का वोट डलवाने के लिए 15 करोड़ का ऑफर दिया था।
कांग्रेसी नेता वीएस युगरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, येदुरप्पा के बेटे बीवाई विजेंद्र ने मेरी पत्नी को फोन कर येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपए देंगे।
जारी है घमासान-
आपको बता दे की आज फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी अपना पूरा जोर लगा देना चाहती है| साम दाम दंड भेद किसी भी तरीके वो सरकार बनाना चाहते है| लगातार कांग्रेस और जेडीएस के विधायको को खरीदने की कोशिश की जा रही है|