पीले दांतो को चमकाने के तरिके
दांतो को सफेद करने का घरेलू उपाय सफेद और चमकते दांत किसी की भी पर्सनालिटी में निखार ला सकते हैं। बहुत से लोग पीले दांत के कारण लोगों के सामने खुल कर हंसने से भी झिझकते हैं और फिर कई बार तो लोग हमको देखकर हंसते हैं की ये सफाई नही करता दांतों की इसलिए कोई हमारे पास आने मैं भी झिझकता है।
आखिर क्यों पीले पड़ जाते हैं दांत
दांतों का रंग कई बार बहुत से प्रॉब्लम के कारण पीला पड़ जाता है जो की हमारी सुन्दरता मई धब्बा सा लगा देता है जो की बिलकुल भी अच नही लगता। दांत ज्यादातर उम्र के कारण या फिर दांतो की ठीक से सफाई न होने के कारण और बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीने के कारण या तंबाकू खाने से और सिगरेट पीने के कारण पीले हो जाते हैं । कभी-कभी किसी बीमारी के कारण भी दांत पीले हो जाते हैं। हालांकि पीले दांतो को सफेद बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है थोड़ी सी मेहनत से आप पीले दांतो को सफेद बना सकते हैं और अपनी बजती होने से खुद को बचा सकते हैं और खुलकर बिना किसी से डरे कही भी घुमे और हँसे और खुलकर मस्ती करे बिना कुछ सोचे। आइए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जो आपके दांतो को सफ़ेद और चमकदार बना देंगे।
दांतो को चमकाने के घरेलू नुस्खे :
1 निम्बू
2 नमक
3 तुलसी
4 बेकिंग सोडा
5 संतरे का छिलका
6 स्ट्राबेरी
7 सेब