पीले दांतो को सफेद करने का इलाज

0
1886
Yellow teeth whitening treatment

पीले दांतो को चमकाने के तरिके 

दांतो को सफेद करने का घरेलू उपाय सफेद और चमकते दांत किसी की भी पर्सनालिटी में निखार ला सकते हैं। बहुत से लोग पीले दांत के कारण लोगों के सामने खुल कर हंसने से भी झिझकते हैं और फिर कई बार तो लोग हमको देखकर हंसते हैं की ये सफाई नही करता दांतों की इसलिए कोई हमारे पास आने मैं भी झिझकता है।

आखिर क्यों पीले पड़ जाते हैं दांत  

Yellow teeth whitening treatment

दांतों का रंग कई बार बहुत से प्रॉब्लम के कारण पीला पड़ जाता है जो की हमारी सुन्दरता मई धब्बा सा लगा देता है जो की बिलकुल भी अच नही लगता। दांत ज्यादातर उम्र के कारण या फिर दांतो की ठीक से सफाई न होने के कारण और बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीने के कारण या तंबाकू खाने से और सिगरेट पीने के कारण पीले हो जाते हैं । कभी-कभी किसी बीमारी के कारण भी दांत पीले हो जाते हैं। हालांकि पीले दांतो को सफेद बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है थोड़ी सी मेहनत से आप पीले दांतो को सफेद बना सकते हैं और अपनी बजती होने से खुद को बचा सकते हैं और खुलकर बिना किसी से डरे कही भी घुमे और हँसे और खुलकर मस्ती करे बिना कुछ सोचे। आइए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जो आपके दांतो को सफ़ेद और चमकदार बना देंगे।

दांतो को चमकाने के घरेलू नुस्खे :

1 निम्बू

2 नमक

3 तुलसी

4 बेकिंग सोडा

5 संतरे का छिलका

6 स्ट्राबेरी

7 सेब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here