केजरीवाल ने कहा, पंजाब में 40 लाख से अधिक युवा नशे के आदी

0
1361
youth in Punjab addicted to drugs

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में 40 लाख से अधिक युवा नशे के आदी हैं और इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ अकाली दल पर राज्य में मादक पदार्थो का नेटवर्क फैलाने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा, पंजाब में 40 लाख से अधिक युवा नशे के आदी (Politics)

केजरीवाल ने जालंधर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अबतक पंजाब में 40 लाख से अधिक युवा नशे के आदी हो चुके हैं। राज्य में मादक पदार्थों का नेटवर्क अकालियों ने फैलाया है। राज्य में हमारी सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम मादक पदार्थो की आपूर्ति रोक देंगे।”

केजरीवाल ने कहा, “हम एक महीने के भीतर मादक पदार्थों की आपूर्ति बंद करने की यह चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। सत्ता में आने के छह महीने के भीतर हम कई सारे मादक पदार्थों से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र खोलेंगे और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here